कोटद्वार नजीबाबाद रेलवे ट्रेक पर ट्रेन से टकराया हाथी मौत
कोटद्वार। कोटद्वार- दिल्ली( आनन्द विहार टर्मिनल) के बीच चलने वाली ट्रेन का बीते शनिवार को उद्घाटन हुवा था , उसके बाद से ट्रेन कोटद्वार आनंद विहार के बीच चलने लगी…घटना सुबह 4:45 के लगभग की बताई जा रही…ट्रेन आनंदविहार से कोटद्वार पहुंचने के बाद वापस नजीबाबाद लौट रही थी। तभी कौड़िया चेकपोस्ट से नजीबाबाद की ओर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से हाथी टकरा गया। इस घटना में हाथी की मौत हुई है साथ ही रेलवे को भी भारी नुकसान हुवा।
रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन का एक खंभा क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं कई मीटर लंबी इलेक्ट्रिक लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई। रेलवे विभाग ने तत्काल प्रभाव से इलेक्ट्रिक लाइन का मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया इस दौरान कोटद्वार नजीबाबाद के बीच चलने वाली एक पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई जबकि सिद्धबली जनशताब्दी के आने के समय तक रेल लाइन मरम्मत कर दी गयी थी।
वही बिजनौर वन प्रभाग के डीएफओ आषुतोष पाण्डे ने बताया कि सुबह 4:45 बजे की लगभग की घटना जब आनंद विहार -कोटद्वार के बीच चलने वाली ट्रेन कोटद्वार से वापस नजीबाबाद की ओर जा रही थी… तभी कौड़िया चेकपोस्ट से नजीबाबाद की ओर एक नर हाथी ट्रेन से टकरा गया जिसमें हाथी की मौत हो गई…. तीन डॉक्टरों के मौजूदगी में हाथी का पोस्टमार्टम किया जा रहा है…. वही जांच कर करवाई की जा रही की जंगल के बीच से गुजरने वाली ट्रेन की स्पीड दुर्घटना के समय क्या थी, क्या ट्रेन के लोको पायलट ने हाथी को देख हॉर्न बजाय या नहीं। इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है जांच के बाद आगे कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दें कि इस ट्रेन के उद्घाटन के दौरान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने गंभीर आरोप लगाए थे उन्होंने कहा था कि सूतक काल में ट्रेन का उद्घाटन किया जा रहा है जो कि हमारी संस्कृति में नहीं है कोई भी शुभ कार्य सूतक काल में नहीं होता है।