22 माह के लंबे समय के बाद मालन पुल पर मई माह में शुरू होगी आवाजाही
सूबे के मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद करेंगे पुल का उद्घाटन
कोटद्वार। मालन नदी पर लगभग 27 करोड़ की लागत से बन रहे मालन पुल का उद्घाटन 22 माह के लंबे अंतराल के बाद मई माह में होने की संभावना जताई जा रही है. मालन पुल पर निर्माण कार्य काफी तेज गति से जारी है.
आपको बता दे की 13 जुलाई 2023 को मालन नदी में अत्यधिक जलवृष्टि के कारण मालन पुल का एक पिलर ध्वस्त हो गया था. जिस कारण मालन नदी के पुल पर आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी गयी थी. लंबे अंतराल के बाद मालन नदी के निर्माणधीन पुल पर आवाजाही के कयास जताया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि मई माह में पुल पर यातायात सुचारू हो जाएगा. इसके लिए लोक निर्माण विभाग दिन-रात पुल के निर्माण कार्य में जुटा हुआ है. पुल की वर्तमान हालातो को देखकर भी लग रहा है कि मई माह में पुल पर यातायात सुचारू हो जायेगा .
ऋतु खण्डूड़ी भूषण विधानसभा अध्यक्ष–
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कहा कि मई माह में मालन नदी पर बन रहे पुल का उद्घाटन कर यातायात के लिए खोल दिया जाएगा….पुल का कार्य काफी तेज गति से जारी है, मई माह में पुल का उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी जी के कर कमल के द्वारा किया जाएगा…