भृगुखाल रेंज में आग लागते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व सरपंच
कोटद्वार। भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडौन भृगुखाल रेंज के नालिखाल अनुभाग अधिकारी के द्वारा पूर्व सरपंच को रँगे हाथ वन भूमि पर आग लगाते हुए पड़कर यमकेश्वर थाने के सुपुर्द किया.
रेंज अधिकारी शीशपाल सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति के द्वारा वन भूमि पर आग लगाकर वन भूमि को नुकसान पहुंचाया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक 26 अप्रैल को देर शाम को जहरीमल्ली में वनकर्मी आग बुझा रहे थे तभी उपरौली के भूत पूर्व सरपंच वन भूमि पर आग लग रहा था इस दौरान आग की चपेट में वनकारियों ने बमुश्किल भाग कर जान बचाई और उक्त व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ लिया. इस घटना से वन संपदा को भी भारी नुकसान हुआ. पूछताछ और तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति अपना नाम विजय सिंह बताया व उसकी जेब में माचिस का बॉक्स प्राप्त हुआ. वही भूमि संरक्षण वन विभाग लैंसडौन के प्रभागीय वनाधिकारी स्पर्श काला ने कहा कि फायर सीजन में वन क्षेत्र में कोई व्यक्ति आग लगाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ भी वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई अमल में लायी जायेगी.