मुरादाबाद पुलिस ने 15 घंटे में लौटाया कोटद्वार निवासी सौरभ राय का खोया फोन
कोटद्वार। मुरादाबाद पुलिस ने 15 घंटे में खोये फोन को ढूंढ फ़ोन स्वामी को लौटाया. फोन को शकुशल पा कर फोन स्वामी ने मुरादाबाद जिले के एसएसपी का धन्यवाद किया.
जानकारी में मुताबिक कोटद्वार निवासी सौरभ राय 26 फरवरी को अपनी कार से नीम करौली कैची धाम दर्शन करने जा रहे थे. उसी दौरान मुरादाबाद पहुँचने पर उनका फोन रात्री 8 बजे के लगभग कहीं खो गया. फोन खोने की सूचना सौरभ राय द्वारा एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल को दी गयी. वहीं एसएसपी द्वारा त्वरित जिले की SOG को निर्देशित किया. एसएसपी के निर्देशो पर एसओजी टीम ने 15 घंटे की कड़ी मसकत के बाद फोन को ढूंढकर फोन स्वामी को सौप. फोन को शकुशल पा कर फोन स्वामी सौरव राय ने मुरादाबाद जिले के एसएसपी सतपाल अंतिल और उनकी टीम का धन्यवाद अदा किया.