सिडकुल सिगड्डी स्थित फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिक की मौत
कोटद्वार। सिगड्डी स्थित एक फैक्ट्री में कार्य के दौरान एक श्रमिक की मौत हो गई… श्रमिक को घायल अवस्था में अन्य कर्मचारियों के द्वारा कोटद्वार स्थित बेस हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कोटद्वार कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली को भी बेस हॉस्पिटल कोटद्वार से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अजय पुत्र रामपटल गयासपुर जौनपुर उम्र 32 वर्ष को मौत हो गयी, मृतक का सगा भाई संजय भी हॉस्पिटल में मौजूद था के द्वारा बताया गया कि उसका भाई फैक्ट्री में नौकरी करता है अपराह्न 2:00 बजे एक ड्रम जिसका वजन 7 कुंतल के लगभग था उसे धक्का लगा कर एक तरफ करने के दौरान ड्रम के साथ उछलकर ड्रम के नीचे आने से चोट लग गई, जिस कारण अजय की मृत्यु हो गई. पुलिस द्वारा पंचनामा भरने की कार्रवाई जारी है।