सरकारी धन को ठिकाने लगाने के लिए हाथी कॉरिडोर क्षेत्र में बनाया जा रहा प्लांटेशन

हाथी कॉरिडोर क्षेत्र में कैसे सुरक्षित रहेगा प्लांटेशन

जंगल के अंदर तारबाड़ करने से हाथी का रास्ता होगा बाधित

कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग में ग्रीन इंडिया मिशन के तहत हाथी कॉरिडोर क्षेत्र में 7 हेक्तियर प्लांटेशन का निर्माण किया जा रहा है जो की कोटद्वार रेंज के गिंवाई बीट में है. सूत्रों के मुताबिक वन विभाग के द्वारा 7 हेक्तियर प्लांटेशन में 3500 के लगभग बाँस की पौध लगाई जा रही है.

वन विभाग के द्वारा प्लांटेशन में तार बाड़ भी किया जा रहा है इस में सीमेंट के खम्बे लगाए जा रहे है जिससे कि हाथी को आने जाने में भारी दिक्कते होगी. वही हाथियों के झुंड से वन विभाग इस प्लांटेशन को सुरक्षित नहीं रख सकता. वर्तमान में हाथी ने तारबाड के कई खम्बो को नुकसान पहुंचाया है.

वही आप को बतादे प्लांटेशन का निर्माण उस जगह पर किया जाता है कि जहां पर वृक्षों की संख्या कम होती है या फिर जिस क्षेत्र में लैंटाना अधिक मात्रा में होता है उसे उखाड़ कर उस जगह को प्लांटेशन में तब्दील किया जाता है. लेकिन लैंसडौन वन प्रभाग के द्वारा कोटद्वार रेंज के गिंवाई बीट में घनघोर जंगल के अंदर जो की हाथी कॉरिडोर क्षेत्र भी है उसमें ग्रीन इंडिया मिशन के तहत लाखो रुपये की लागत से प्लांटेशन का निर्माण करवाया जा रहा है इस प्लांटेशन के निर्माण के लिए वन विभाग के द्वारा तार बाड भी किया जा रहा है जिससे कि हाथी को एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में जाने में भारी दिक्कतें होगी क्योंकि यह क्षेत्र हाथी कॉरिडोर क्षेत्र है ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वन विभाग सरकारी धन को ठिकाने लगाने के लिए किस प्रकार से जुगत कर रहा  है.

anurag

By anurag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *