बिना नम्बर के सड़कों पर दौड़ रहे ओबर लोड वाहन , परिवहन विभाग को नही दिखाई देते
कोटद्वार। कोटद्वार की सड़कों पर खुलेआम बिना नम्बर के डम्फर/ट्रक सरपट दौड़ रहे है लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारियों को यह डम्फर नही दिखाई देते. डम्फर संचालक ऑनलाइन चालान व सड़को पर खड़े अधिकारियों से बचने के लिए नंबर प्लेट पर काला पोत नम्बर मिटा देते है.
लेकिन यह सब कौड़िया चैक पोस्ट पर खड़े परिवहन सचल दल के अधिकारी/ कर्मचारी व एआरटीओ कोटद्वार को नही दिखाई देता है. परिवहन विभाग की कार्यशैली से तो ऐसा प्रतीत होता है कि या तो ये डम्फर परिवहन विभाग के अधिकारियों के समक्ष पहुंचने पर अदृश्य हो जाते हैं या फिर परिवहन विभाग के अधिकारी इन वाहन संचालकों के साथ दोस्ती निभा रहे है. क्योंकि यह ओवरलोड वाहन दिनभर कोटद्वार की सड़कों पर दौड़ रहे हैं यही नहीं कोटद्वार से होते हुए कई किलोमीटर दूर चल कर पहाड़ो तक पहुंच रहे हैं.
अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले समय में एआरटीओ कोटद्वार, परिवहन सचल दल के अधिकारी/कर्मचारी बिना नंबर के सड़कों पर दौड़ रहे डंफरो के खिलाफ कार्रवाई करते हैं या नहीं यह तो आने वाला समय बताएगा.