मिशन मर्यादा के तहत कण्वाश्रम में हुड़दंग मचाने वाले 20 व्यक्तियों का चालान
कोटद्वार। मिशन मर्यादा के तहत धार्मिक स्थल कण्वाश्रम में हुड़दंग करने वाले 20 व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई. पुलिस की कार्यवाही से कण्वाश्रम और आसपास के वन क्षेत्र में पिकनिक मनाने गए लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस की यह कार्यवाही पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही.
कलालघाटी चौकी प्रभारी के मुताबिक धार्मिक स्थलों पर मर्यादा बनाये रखने एवं पर्यटक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने हेतु धार्मिक व पर्यटन स्थलों में हुड़दंग करने वाले, गंदगी फैलाने वाले तथा मादक पदार्थों का सेवन कर लोक शान्ति को प्रभावित करनमाजिक तत्वों व यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित प्राप्त हुए है. जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में कलालघटी चौकी पुलिस टीम द्वारा 09.06.2024 रविवार को चौकी कलालघाटी क्षेत्र अंतर्गत धार्मिक स्थलों एवं पर्यटक स्थल पर हुड़दंग कर रहे व्यक्तियों एवं मिशन मर्यादा के अंतर्गत 20 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी दीपक पंवार, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, शेखर और कास्टेबल हाकम सिंह तोमर मौजूद रहे.