भाबर क्षेत्र में फल फूल रहा सट्टे का कारोबार

कोटद्वार। भाबर क्षेत्र में इन दिनों सट्टे का काला कारोबार जोर-शोर से चल रहा है सट्टेबाजों के गिरोह के सरगना बेख़ौफ़ होकर लाखों रुपए  तक का सट्टा लगाकर चांदी काट रहे है. लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन इन पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है.

कोटद्वार सहित भाबर क्षेत्र में सट्टा बाजार फल फूल रहा है. भाबर क्षेत्र में सट्टे के धुरंधर सुबह से लेकर देर रात तक सट्टे के खेल में मशगूल रहते हैं और इनके जाल में फंसे लोगों को वह बड़ी आसानी से चूना लगाते हैं. कई लोग इस दलदल में फंसकर बर्बाद हो चुके हैं.

ऐसा नहीं है कि पुलिस प्रशासन को इसकी भनक नहीं है लेकिन उचित कार्रवाई करने से कतरा रही है. वही इस पूरे प्रकरण में कुछ ग्रामीणों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि भाबर के अलग-अलग क्षेत्र में सट्टे के काम को बड़े ही आसानी से अंजाम दिया जा रहा है सट्टे के धुरंधर लोगों को दोगुना चौगुन फायदा करने के नाम पर बरगलाते हैं जिस कारण लोग इनके चुगल में फंस जाते है. वहीं कुछ लोगों का कहना है की भाबर क्षेत्र में सट्टे का काला कारोबार एक कर्मी जो की काफी लंबे समय से तैनात है की मिली भगत से ही फल फूल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *