लोक निर्माण विभाग खण्ड दुगड्डा का कारनामा, भू माफियाओं को फायदा पहुँचाने के लिए खाली खेतों में बना डाली सड़क

कोटद्वार। लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के कारनामे तो देखिए जहां सड़कों की जरूरत थी वहां तो सड़के नही बनाई जा रही। लेकिन खाली खेतों में सड़कों का निर्माण कर भू माफिया को फायदा पहुंचाया जा रहा हैं… जिस जगह पर इन सड़को का निर्माण हुआ है उसके इर्द-गिर्द भू माफियाओं के द्वारा प्लाटिंग की जा रही है। जानकारी के मुताबिक यह सड़कें पूर्व विधायक/ पूर्व वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के कार्यकाल में स्वीकृत हुई थी.

यह ताजा मामला वार्ड नंबर 35 का है जहां पर आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि खाली खेतों में सड़कों का निर्माण कर दिया गया यहां तक की लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क बनाई गई लेकिन सड़कों पर लोगों ने अपना अधिकार जमा कर उस पर बाड लगा दी… अब सड़क पर बाड़ लगाना या तो फिर किसी व्यक्ति ने लगाई या फिर किसी भू माफियाओं के द्वारा…यह कहा नहीं जा सकता. लेकिन इतना जरूर है कि खाली खेतों के बीच से सड़क का निर्माण कर दिया गया है जो कि इन दिनों खूब चर्चा का विषय बना हुआ है।

स्थानीय निवासियों के मुताबिक सड़क निर्माण को अभी एक महीना नही हुवा की सड़क उखड़ने लगी तो कहीं सड़क पर घास उगने लगी।

वही लोक निर्माण खण्ड दुगड्डा के सहायक अभियंता अजीत गुंसाईं ने बताया कि यह सड़कें पूर्व वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के कार्यकाल की स्वीकृत हैं और जिन सड़कों पर वाहन नहीं दौड़ते हैं वह सड़के स्वयं उखड़ने लगती हैं।

जब यह मामला विधानसभा अध्यक्ष कोटद्वार विधायक के पास पहुंचा तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जांच के आदेश जारी कर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *