*लापरवाही*
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा में वरिष्ठ कार्यालय सहायक को 4 महीने बीत जाने के बाद भी नही किया कार्यभार मुक्त
सरकारी कार्यो में लापरवाही परिलक्षित पाये जाने पर फरवरी माह मे हुवा था वरिष्ठ कार्यालय सहायक का स्थानांतरण
कोटद्वार। जिलाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त शिकायती पत्र पर मुख्य चिकित्साधिकारी पौडी के द्वारा डॉ राजीव कुमार अपर मुख्य चिकित्साधिकारी चतुर्थ से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा में जांच करवाई गई थी। जांच में कार्यालय वरिष्ठ सहायक के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक कर्मिक कि बिना उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति सत्यापित किए ही कई महीनों का वेतन आहरित किया गया था। जिसमें की कार्यालय वरिष्ठ सहायक की लापरवाही पाई गई थी इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी पौडी ने तत्काल प्रभाव से वरिष्ठ कार्यालय सहायक का स्थानांतरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल कर दिया गया था। लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी वरिष्ठ कार्यालय सहायक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा से कार्यमुक्त नहीं किया गया।
आपको बता दे कि मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी प्रवीण कुमार ने जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल के कार्यालय से प्राप्त शिकायती पत्र संख्या 46/ 20 ए0एल0सी0/ 2022-23 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा के संबंध में जांच हेतु जांच अधिकारी डॉ0 राजीव कुमार अपर मुख्य चिकित्साधिकारी चतुर्थ को नामित किया गया था। डॉ0 राजीव कुमार की जांच के आधार पर 23 फरवरी 2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा में तैनात कार्यालय वरिष्ठ सहायक की सरकारी कार्यो में लापरवाही परिलक्षित पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल किया गया था तथा नियंत्रक अधिकारी को निर्देशित किया था कि वह संबंधित कर्मीक को स्थानीय व्यवस्था पर तत्काल कार्य भार मुक्त करते हुए कार्यभार प्रभार प्रमाण पत्र सभी संबंधित को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। लेकिन फरवरी माह से जून माह तक संबंधित कार्यालय वरिष्ठ सहायक को कार्यभार मुक्त नहीं किया गया।
यह भी बताना जरूरी है कि कार्यालय वरिष्ठ सहायक पर जिलाधिकारी के द्वारा कराई गई जांच में जांच अधिकारी डॉ राजीव कुमार ने स्पष्ट किया था लंबी अवधि तक किसी भी कर्मीक का नाम उपस्थिति पंजिका में अंकित ना करना किसी भी दृष्टि से कार्यालय त्रुटि प्रतीत नहीं होती है, प्रथम दृष्टा कार्यालय सहायक की लापरवाही परिलक्षित होती है क्योंकि उपस्थिति पंजिका का रखरखाव कार्यालय सहायक द्वारा ही किया जाता है।