कलालघाटी चौकी की बड़ी कार्रवाई 54 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार…
कोटद्वार। आदर आचार संहिता के दौरान कलालघाटी चौकी के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 54 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया… वही पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई….
आपको बता दें कि इन दिनों पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह द्वारा नशा मुक्त जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने एवं अवैध तरीके से नशीला पदार्थ का क्रय विक्रय करने वालों के खिलाफ प्रभावी चेकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया है… जिस क्रम में कलालघाटी चौकी ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए 54 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ झंडीचौड़ निवासी एक व्यक्ति को जशोधरपुर फैक्ट्री तिराहे से गिरफ्तार किया जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की गई.