मालन सुखरौ खोह, तेलिस्रोत, सिगड्डी स्रोत रात के अंधेरे में अवैध खनन, दिन में सैकडो घोड़ो से… जिम्मेदार सो रहे चैन की नींद..
कोटद्वार। कोटद्वार तहसील के अंतर्गत मालन, सुखरौ खोह नदी, तेली स्रोत और सिगड्डी स्रोत में रात के अंधेरे में अवैध खनन जोर-जोर से चल रहा है तो वही मालन और खोह नदी में दिन के उजाले में भी सैकड़ो घोड़े से अवैध खनन जारी है… सब जानकारी के बाद जिम्मेदारों ने अवैध खनन को रोकने के बजाय चैन की नींद सो रहें है…
आपको बता दे कि इन दिनों मालन नदी और खोह नदी में सैकड़ो घोड़े के जरिए दिन के उजाले में अवैध खनन किया जा रहा है और शाम ढलते ही ट्रैक्टर ट्रालियों से कोटद्वार तहसील क्षेत्र की तमाम नदियों में अवैध खनन किया जा रहा है…लेकिन अवैध खनन को रोकने के लिए तहसील प्रशासन से लेकर वन विभाग, पुलिस विभाग खनन विभाग चैन की नींद सो रहा है ऐसे में दिन-रात नदियों में हो रहे अवैध खनन के कारण सरकार को भी रोजाना लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान पहुंच रहा है… अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर जिम्मेदार विभाग कब नीद से जाग कर अवैध खनन करियों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा…