एक सप्ताह पूर्व बनी सड़क का उखड़ा डामर स्थानीय निवासियों ने लगाया घटिया निर्माण का आरोप
कोटद्वार। एक सप्ताह पूर्व लाखो रुपये की लागत से बनी सड़क का डामर उखड़ने लगा. स्थानीय निवासियों ने लगाया घटिया निर्माण का आरोप.घटिया निर्माण कार्य ने खोली विभाग की पोल.
लोक निर्माण खण्ड दुगड्डा के द्वारा एक सप्ताह पूर्व हल्दुखाता-कण्वाश्रम मोटर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य किया गया है. डामरीकरण के दौरान भी स्थानीय निवासियों ने घटिया निर्माण का आरोप लगाया था लेकिन लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के अधिकारियों और ठेकेदार ने स्थानीय निवासियों की एक न सुनी और रातों रात सड़क पर डामर बिछा कर निकल गए. हालत यह है कि जगह-जगह से सड़क का डामर उखड़ने लगा. ठेकेदार के मजदूरो द्वारा झाड़ू से बजरी हटाई जा रही है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि सड़क पर बिछाया गया डामर किस कदर उखाड़ने लगा. डामर बिछने में बाद से अब तक कई दुपहिया वाहन चालक बजरी में गिरकर कर चोटिले हो चुके हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग दुगड्डा खण्ड के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहे. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के द्वारा संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही की जाती है या नहीं या तो आने वाले समय बतायेगा.