मोबाइल टॉवर से बैटरियां चोरी करने वाले 03 शातिर चोर गिरफ्तार

कोटद्वार। कलालघाटी चौकी क्षेत्र में मोबाइल टावर की बैटरी चोरी करने वाले तीनो अभियुक्तों  को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों से चोरी का माल और एक वाहन भी बरामद किया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 31.01.2025 वादी शक्ति चौहान Jio टॉवर संचालक द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिडकुल क्षेत्र कलालघाटी में स्थित जिओ टॉवर से 03 Cos Light 100 AH बैटरियां चोरी कर दी है. प्रथम सूचना के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-48/25, धारा-303(2) भा.द.वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया.

कोतवाली पुलिस के द्वारा मामले के खुलासे को लेकर तत्काल प्रभाव से टीम  गठित की गई. गठित पुलिस टीम द्वारा  अभियोग में संलिप्त सौरभ कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी-स्नेह मल्ली, कोटद्वार, सुरेन्द्र सिंह पुत्र  विजय सिंह, निवासी-काशीरामपुर तल्ला,कोटद्वार, अमरदास पुत्र बीरमपाल, निवासी-ग्राम पुलासी, थाना-देवबंद, जिला-सहारनपुर, उत्तर प्रदेश  को चोरी के 03 Cos Light 100 AH बैटरियां  मय एक वाहन छोटा हाथी संख्या UK15-CA-1570 के साथ कंडी रोड इंटर लॉक फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया गया. तीनों गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. टीम में कलालघाटी चौकी प्रभारी दीपक पंवार, मुख्य आरक्षी हेमंत कुमार, मुख्य आरक्षी शशिकांत, आरक्षी बलदेव, होमगार्ड कुलदीप कुमार मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *