कालागढ़ टाइगर रिजर्व में मादा टाइगर की मौत
कोटद्वार। कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग की पाखरौ रेंज के अंतर्गत धौलाखण्ड बीट में एक मादा टाइगर घायल अवस्था में मिली। वन कर्मियों की सूचना पर प्रभागीय वन अधिकारी कालागढ़ टाइगर रिजर्व लैंसडौन के द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित ध्यानी को मौके पर ले जाकर मादा टाइगर का उपचार किया गया, उसके बाद मादा टाइगर को ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया परंतु इसी दौरान उक्त मादा टाइगर की मृत्यु हो गई।
एनटीसीए के मानकों के मुताबिक है पशुचिकित्सा अधिकारियों के पैनल के द्वारा मादा टाइगर के शव का पोस्टमार्टम किया गया तथा मादा टाइगर के शव के अवशेषो को एनटीसीए के नियमो के मुताबिक जलाकर नष्ट कर दिया गया। चिकित्सा अधिकारी के अनुसार मादा टाइगर वृद्धि थी, प्रथम दृष्टया वृद्धावस्था के कारण प्राकृतिक रूप से मृत्यु होना प्रतीत हुआ है। प्रभागीय वन अधिकारी कालागढ़ टाइगर रिजर्व लैंसडौन नीरज कुमार के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।