नायब तहसीलदार की प्रभावी कार्यवाई.खनन करियो में हड़कंप. अवैध खनन में एक डम्फर चार ट्रैक्टर ट्रॉली सीज

कोटद्वार। कोटद्वार तहसील क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायत पर उपजिलाधिकारी के निर्देशो पर नायब तहसीलदार ने देर रात को पौखाल क्षेत्र की मालन नदी से एक डम्फर व खोह नदी से चार ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन में सीज कर तहसील परिसर में खड़ा किया। पकड़े गए डम्फर व टैक्टर ट्राली स्वामियों के खिलाफ खनन नियमावली के तहत आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।

नायब तहसीलदार श्रीधर प्रसाद नौटियाल ने बताया कि लंबे समय से उप जिलाधिकारी को कोटद्वार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खनन की शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिसमें देर शाम को पौखाल क्षेत्र में मेरे द्वारा छापेमारी कर एक डम्फर खनन सामग्री ले जाते हुए रोका गया और उससे खनन सामग्री के कागजात मांगे गए पर लेकिन उसके द्वारा कोई भी कागजात नहीं दिखाई गए, जिस कारण उसे सीज कर तहसील परिसर में खड़ा किया गया। तो वही सुबह के समय खोह नदी से अवैध खनन में चार ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया गया। आगे भी छापेमारी की कार्यवाही जारी रहेगी। वही नयाब तहसीलदार की छापेमारी से खनन कारियों में हड़कंप मचा हुआ है तो दूसरी ओर इस कार्रवाई के बाद वन विभाग के कई कर्मचारी सदमे में है।

anurag

By anurag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *