ई रिक्शा पलटने से युवक घायल
कोटद्वार। कलालघाटी चौकी क्षेत्र में हल्दुखाता के समीप ई-रिक्शा पलटने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को गंभीर अवस्था में 108 की सहायता से बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया जहां उसका उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को कण्वाश्रम से एक ई रिक्शा में सवार पांच से छह युवक पिकनिक मानकर कोटद्वार की ओर जा रहे थे। तभी उनका ई रिक्शा हल्दुखाता के समीप पलट गया। प्रत्यदृश्यों के मुताबिक सभी युवक नशे की हालत में धुत दिखाई दे रहे थे, ई रिक्शा में शोर मचाते हुए हल्दुखाता की ओर जा रहे थे, तभी हल्दुखाता के समीप सड़क किनारे खड़े एक मालवाहक छोटे हाथी के शीशे पर ई रिक्शा में सवार युवक का हाथ टकरा गया, जिस कारण ई रिक्शा अपना संतुलन खो बैठा और कुछ दूर आगे जाकर सड़क किनारे पलट गया। ई रिक्शा के पलटने से ई रिक्शा में बैठे एक युवक को गंभीर चोट आ गई, जबकि अन्य पर मामूली चोटें आई। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की सहायता से गंभीर घायल को बेस चिकित्सालय कोटद्वार भेजा, जहां पर उसका उपचार जारी है।
वहीं कलालघाटी चौकी प्रभारी प्रधुम्न नेगी का कहना है कि कण्वाश्रम क्षेत्र में लंबे समय से पिकनिक के नाम पर शराब परोसी जाने की शिकायत प्राप्त हो रही है, कांवड़ मेले से फोर्स वापस आने पर कण्वाश्रम क्षेत्र में पिकनिक के नाम पर शराब परोसने वालों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वही क्षेत्र में नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर भी कार्यवाही की जाएगी।