श्रमिकों को नही मिला दो महीने का वेतन, श्रम निरीक्षक कोटद्वारा ने लिया संज्ञान
कोटद्वारा। जशोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक इकाई में कार्यरत 40 से 50 मजदूरों को जुलाई और अगस्त माह का बेतन न मिलने का कारण मजदूरों के आगे अपने परिवार का भरण पोषण करने का संकट गहराने लगा।
मजदूरों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री मालिक और ठेकेदार से संपर्क करना चाहा लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी जिस कारण मजदूरों को फैक्ट्री गेट पर आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा। मजदूरों का कहना है कि 2 महीने 7 दिन का वेतन फैक्ट्री मालिक के द्वारा दिया जाना था लेकिन फैक्ट्री मालिक ने कहा कि प्लांट घाटे में चल रहा है जिस कारण से बंद किया जा रहा है, दीपावली तक इंतजार करें दीपावली पर आपको वेतन दिया जाएगा, लेकिन दीपावली के एक महीने बाद भी फैक्ट्री मालिक ने मजदूरों का वेतन नहीं दिया।
मजदूरों ने बताया कि अब राशन वाला भी परेशान करने लगा वह कह रहा है कि राशन के पैसे दो। ऐसे में अब लाला को राशन के पैसे भी कहां से दें। अब अपने घर बिहार भी कैसे जाए, जब जेब में पैसा नहीं है, फैक्ट्री मालिक से लगातार फोन पर संपर्क किया जा रहा है लेकिन फैक्ट्री मालिक और ठेकेदार फोन नहीं उठा रहा है।
वही पूरे मामले पर ठेकेदार से संपर्क किया गया तो ठेकेदार राम बृज ने बताया कि फैक्ट्री मालिक ने कहा कि फैक्ट्री घाटे में चल रही है इसे बंद किया जा रहा है और मजदूरों का पैसा दे दिया जाएगा। फैक्ट्री मालिक ने दीपावली तक फैक्ट्री के मजदूरों को वेतन देने का वायदा किया था। लेकिन फैक्ट्री मालिक ने दीपावली पर मजदूरों का पैसा नही दिया। मैं भी मजदूरों के साथ खड़ा हूँ।
श्रम निरीक्षक कोटद्वार भगवती प्रशाद जुयाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है फैक्ट्री मालिक को नोटिस भेजकर जानकारी ली जाएगी। हर संभव श्रमिकों का वेतन दिलाने का प्रयास किया जाएगा अभी तक किसी भी श्रमिक ने श्रम कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई।