गुलदार के हमले में महिला घायल, दरांती से वार कर बचाई अपनी जान

चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र की घटना

20 अगस्त गडोली गांव में बकरी चुगाने गये युवक पर गुलदार का हमला

21 अगस्त को रसोई में खाना बना रही महिला पर गुलदार का हमला

कोटद्वार। चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र में गुलदार का हमला थमता नजर नहीं आ रहा है, कुछ दिन पूर्व ग्राम घोलतीर में गुलदार के हमले की घटना अभी क्षेत्र की जनता भूल ही  नहीं थी की रविवार शाम ग्राम पांथर में गुलदार ने घास काट रही गंगा देवी पर हमला कर दिया। गंगा देवी ने हिम्मत जताकर गुलदार पर दरांती से वार कर दिया। इसके बाद गुलदार जंगल की ओर भाग गया। महिला के अन्य साथियों के द्वारा घायल महिला को नौगांव खाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां पर उसका उपचार जारी है।

जानकारी के मुताबिक घटना देर सांय 4:00 बजे की लगभग की है ग्राम  पांथर निवासी गंगा देवी घर से कुछ दूर खेतों में मवेशियों के लिए घास काट रही थी, तभी झाड़ियों में घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। गुलदार ने महिला का हाथ अपने जबड़े में दबा दिया, महिला ने दूसरे हाथ में पकड़ी दरांती से गुलदार पर वार कर दिया, जिससे गुलदार घबरा कर जंगल की ओर भाग गया। इस बीच गंगा देवी के शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और झाड़ियों की ओर पत्थर फेंक कर गुलदार को गांव से दूर भगाया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले करीब 2 माह से लगातार गुलदार अलग-अलग गांव में नजर आ रहा है इस संबंध में वन विभाग को भी सूचित किया गया। लेकिन वन विभाग की ओर से आज तक गुलदार को गांव से दूर रखने की कोई ठोस कदम नहीं उठाए।

वहीं उप जिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि चौबट्टाखाल क्षेत्र से लगातार गुलदार की हमले की सूचना प्राप्त हो रही है, पूर्व में भी वन विभाग को पत्राचार कर गांव में पिंजरा लगाने की निर्देश जारी किए गए थे। इस घटना के बाद कड़ाई से वन विभाग को निर्देशित कर दिया गया है कि वह तत्काल प्रभाव से क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर पिंजरा लगाये और ग्रामीणों में गुलदार के भय को समाप्त करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *