उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा फोटोग्राफी के काफी शौकीन है, वह जिस भी जगह पर जाते है तो उस जगह की फोटो अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं यही माने कि उन्हें फोटो ग्राफी का काफी शौक है……

उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा के पास एक हाइटेक डिजिटल कैमरा है जब भी वह कहीं सरकारी काम हो या अपना पर्सनली काम हो उस दौरान वह उस जगह के पक्षी व जंगली जानवरो की फोटो खींचने में पीछे नहीं रहते, वह फोटो ग्राफ को खींचकर उसका प्रिंट करा अपने पास यादाश्त के रूप में रखते हैं, वर्तमान में उन्होंने वन्यजीवों की फोटोग्राफ खींचकर उसका एक कैलेंडर बनाय, जिसका अनावरण उन्होंने वन मंत्री के आवास में तहसीलदार विकास अवस्थी, डीएओ दीपक सिंह और वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत की उपस्थिति में किया, कैलेंडर में कई प्रकार के पक्षियों व जानवरो की फोटो प्रिंट है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *