कोटद्वार। लैंसडॉन विधानसभा के जयहरीखाल ब्लॉक में बांसी गांव के लोग पिछले काफी समय से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं, 70 परिवारों के इस गांव में सप्ताह में मात्र दो दिन ही पानी की सप्लाई होती है, उसमें भी एक परिवार को मात्र दो बर्तन ही पानी मिलता है, लोगों का कहना है कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जाएगी, पानी की किल्लत बढ़ती रहेगी,लोगों का कहना है कि जल संस्थान को मामले से कई बार अवगत कराया गया, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीण खुशहाल सिंह का कहना है कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है. कभी तीन-चार दिन में एक बार पानी आता है, कभी 1 महीने तक पानी ही नहीं आता है, क्षेत्र के सभी प्राकृतिक जल स्रोत सूख चुके हैं, ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों को काफी मुश्किलों सामना करना पड़ रहा है।
वही जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एलसी रमोला का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है अवर अभियंता को भेज कर जानकारी ली जाएगी की पेयजल लाइन जल जल संस्थान की है या जल निगम की, जल जीवन मिशन के अंतर्गत ही गाँव मे पयेजल लाइन बिछाई जायेगी।