विकासनगर:- गहरी खाई में गिरा पिकप वाहन, 13 लोगो की दर्दनाक मौत
देहरादून। चकराता से विकासनगर की ओर आ रहा एक यात्री वाहन बायला गांव के पास गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में वाहन सवार 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, घटना के सूचना पाकर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुँच चुकी है राहत बचाव का कार्य तीव्रता से जारी है।
जानकारी के मुताबिक, चकराता के बायला गांव से विकासनगर की ओर जा रहा एक यात्री वाहन सुबह करीब 10 बजे बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से आगे बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में करीब 15 लोग सवार थे, जिनमें से 13 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।