कोटद्वार में तैनात हॉकी के सहायक कोच को विजलेंस की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया  गिरफ्तार 

कोटद्वार।  कोटद्वार में तैनात हॉकी के सहायक कोच को विजलेंस की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया  गिरफ्तार किया।  शिकायतकर्ता जो खुद एक प्राइवेट कोच है उसके द्वारा विजलेंस में शिकायत की गई थी कि  खेल विभाग के निर्देश के तहत वो 6 नवम्बर अंडर19  की 14 सदस्यों की हॉकी टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराने के लिए पिथौरागढ़ ले गया गया था…

इसमें खिलाड़ियों के आने-जाने और खाने का 40 हजार का खर्चा आया जिसका भुगतान खेल विभाग द्वारा उसे 27 नम्बर को कर दिया गया , लेकिन बिल के भुगतान के एवज में सरकारी कोच  महेश्वर सिंह नेगी ने उससे 17 हजार की रिश्वत मांगनी शुरू कर दी, साथ ही रिश्वत ना देने पर उसे आगे से इस तरह का मौका ना देने की भी धमकी दी गई…शिकायत कर्ता ने इसकी शिकायत विजलेंस को की…उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून द्वारा जांच प्रथम दृष्टा सही पाए जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया… टीम द्वारा नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए 24 जनवरी 2024  बुधवार को हाकी के  सहायक कोच को रंगे हाथों 10 हजार रूपये की रिस्वत लेते शशिधर स्टेडियम गाड़ीघाट कोटद्वार से गिरफ्तार कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *