एआरटीओ कार्यालय कोटद्वार में विजिलेंस का छापा, वरिष्ठ सहायक तीन हजार रिश्वत के साथ गिरफ्तार
कोटद्वार। एआरटीओ कार्यालय कोटद्वार में विजिलेंस की टीम ने छापा मारा. इस दौरान 3 हजार रुपये की रिश्वत के साथ वरिष्ठ सहायक को गिरफ्तार किया.
जानकारी के मुताबिक की वरिष्ठ सहायक ट्रक के चालान के एवेज में 7 हजार रुपये की मांग कर रहा था जबकि चालान की रसीद 4 हजार की दे रहा था. विजिलेंस ने आरोपी को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया.
पौड़ी के कोटद्वार में एआरटीओ कार्यालय में विजिलेंस की टीम ने छापा मार कर भ्रष्टाचार के आरोप में वरिष्ठ सहायक महेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया. सुबह 11 बजे से लंबी पूछताछ के बाद विजिलेंस की टीम वरिष्ठ सहायक महेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर अपने साथ देहरादून ले गई.
सूत्रों के मुताबिक एआरटीओ कार्यालय कोटद्वार में तैनात वरिष्ठ सहायक की लंबे समय से भ्रष्टाचार में लिप्त की शिकायतें प्राप्त हो रही थी. जिसमें एक ट्रक चालक की शिकायत पर विजिलेंस ने ट्रैप टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद टीम मौके पर पहुंची वरिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.