कोटद्वार में वाहन स्क्रैप सेंटर के बिना अवैध तरीके से काटे जा रहे वाहन

पड़ोसी राज्य से लाकर भी काटे जा रहे वाहन

कोटद्वार। कोटद्वार क्षेत्र में बिना स्क्रैप सेंटर के वाहनो को स्क्रैप में विलय किया जा रहा है…. लेकिन जिम्मेदार मूक दर्शक बने है… जानकारी के मुताबिक पौड़ी जिले में कहीं भी वाहन स्क्रैप सेंटर नही है…. उसके बावजूद भी धड़ल्ले से कोटद्वार में कोटद्वार ही नही बल्कि आसपास के जिलों के साथ- साथ पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से भी वाहन लाकर स्क्रैप में विलय किये जा रहे हैं…. वहीं कोटद्वार के लकड़ी पड़ाव में 11 दिसम्बर 2023 को एक वाहन UK12 C 0138 को स्क्रैपर के द्वारा स्क्रैप किया गया… लेकिन इस वाहन को आरटीओ से डी-रजिस्टर्ड नहीं किया गया… जबकि वाहन पर आरटीओ पौड़ी के द्वारा 16 अप्रैल 2021 का एक ई चालान जिसकी रकम रुपये 5000  अभी बकाया चल रही है… इसी प्रकार से सैकड़ो वाहनो को अभी तक कोटद्वार के लकड़ी पड़ाव में बिना परमिशन के स्क्रेप में विलय कर दिए गए हैं जिनका कहीं भी कोई लेखा-जोखा नहीं है….

 

आरटीओ द्वारा बताए गए नियमों के बारे में सबसे पहले आपको अपनी कार को स्क्रैप करने से पहले आरटीओ को स्क्रेपिंग के बारे में एक प्रार्थना पत्र लिखना होगा… उसके बाद आरसी काफी और चेचिस नंबर स्क्रैप डीलर का पूरा पता और उसे ली गई मंजूरी की काफी अपने राजिस्टर्ड आरटीओ को सौंपना होगा इसके बाद आपकी कार को डी- रजिस्टर्ड कर दिया जाएगा….आसान भाषा में बोले तो आपकी कारनष्ट होने के लिए पूरी तरह से तैयार है… जब आप आरटीओ से सर्टिफिकेट लेंगे इसके बाद आपको रजिस्टर्ड स्क्रैप सेंटर के पास जाना होगा जिसका पूरा पता आपने आरटीओ को प्रार्थना पत्र में दिया था……इसके बाद अपने सुविधा अनुसार स्क्रैपर से अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकते हैं….

जब आप अपनी कर का अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर ले उसके बाद जरूरी दस्तावेज के साथ स्क्रैपर को सौपना पड़ता है… यहां पर कार के इंजन ऑयल, गियरबॉक्स, एंटी -फ्रिज हुड, दरवाजे, इंटीरियर, ड्राइवरशाफ्ट, वायरिंग हार्नेस, वाहन पहचान संख्या(VIN) और फ्यूल टैंक जैसे पार्ट्स को अलग कर दिया जाता है… हालांकि इन पार्ट्स को दोबारा इस्तेमाल के लिए रख दिया जाता है लेकिन वाहन पहचान संख्या (VIN) को स्क्रैपर 6 महीने के लिए प्रूफ के लिए रख लेते हैं…

अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी-

वही अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी ने बताया कि वाहन को स्क्रैप करने के लिए पौड़ी जिले में कहीं पर भी परमिशन नहीं है अगर फिर भी कहीं पर वाहनों को बिना इजाजत से स्क्रैप में विलय किया जा रहा है तो उसकी जांच की जाएगी और संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी…

वही परिवहन विभाग के मुताबिक कोटद्वार पौडी में स्क्रैप पॉलिसी के मुताबिक कोई भी स्क्रैप सेंटर नही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *