कोटद्वार रेंज में वन गुजरो ने बिना परमिट बना डाली झोपड़ियां, वन कर्मियों ने किया हटाने का प्रयास
कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के सुखरो बीट के कंपार्टमेंट नंबर 2 में बिना परमिट के वन गुर्जरों ने झोपड़ी बना डाली। लेकिन रेंज के अधिकारियों को कानों कान तक खबर नहीं। वन विभाग के कर्मचारी वन व वन्यजीवों के सुरक्षा के प्रति कितने सचेत हैं इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है।
आपको बता दें कि कोटद्वार रेंज के सुखरो बीट में वर्ष 2020 में वन कर्मियों के द्वारा अतिक्रमण के नाम पर वन गुर्जरों की झोपड़ी तोड़कर उसे आग के हवाले कर देने का मामला प्रकाश में आया था, तब एक जनहित याचिका के माध्यम से मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया था।
लेकिन एक बार दोबारा से वन गुर्जरों ने कोटद्वार रेंज के सुखरो बीट में बिना अनुमति के वन क्षेत्र में झोपड़ियां बना डाली। लेकिन रेंज में मौजूद वन कर्मियों को कानो कान खबर नहीं। ऐसा तो नहीं है कि एक रात में वन गुजरो ने झोपड़िया बनाकर तैयार कर दी हो, झोपड़ियों को बनाने में भी काफी लम्बा समय लगा होगा। लेकिन वन कर्मियों की शिथिलता के कारण वन गुर्जर वन क्षेत्र में झोपड़िया बनाने में कामयाब हो गए।
वही पूरे मामले पर कोटद्वार रेंज के रेंज अधिकारी विजेंद्र दत्त तिवारी ने बताया कि सुखरो बीट के कंपार्टमेंट नंबर 2 में रह रहे वन गुर्जरों को कोई परमिशन नहीं है, जब इसकी सूचना वन कर्मियों को लगी तो कुछ झोपड़ियों को तोड़ा भी गया है, वन गुर्जरों को वन क्षेत्र से हटाने की कार्यवाही चल रही है। पूर्व में भी वन गुर्जर की झोपड़ियों को जंगल से हटाया गया था तो उन्होंने न्यायालय की शरण ली थी। इस बार संबंधित वन गुर्जरों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। जल्द ही कोटद्वार रेंज के सुखरो बीट से वन गुजरो की झोपड़ियों को हटा दिया जाएगा।