जशोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र में जिलाधिकारी के निर्देशों पर दो फैक्ट्रियां सील
पोलूशन कंट्रोल बोर्ड के मानकों के विपरीत संचालित हो रही थी फैक्ट्रियां
कोटद्वार। देर रात को जिलाधिकारी पौड़ी के निर्देशों पर उपजिलाधिकारी कोटद्वार व तहसीलदार ने जशोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित दो फैक्ट्रियों को सील कर दिया। देर रात जिलाधिकारी ने जशोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया, इस दौरान दोनों फैक्ट्रियां पोलूशन कंट्रोल बोर्ड के मानकों के विपरीत संचालित की जा रही थी। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को तत्काल प्रभाव से दोनों फैक्ट्री सील करने के निर्देश जारी करें। वहीं जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण की खबर सुनते ही फैक्ट्री मालिकों में हड़कंप मच गया कई फैक्ट्री मालिकों ने तो अपनी फैक्ट्रियों को आनन-फानन में बंद कर नौ दो ग्यारह हो गए।
वही पूरे मामले पर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी तहसीलदार व सिडकुल के कर्मचारी और स्थानीय चौकी के कर्मचारियों के द्वारा फैक्ट्री में औचक निरीक्षण किया गया जिसमें 2 फैक्ट्रियां पोलूशन कंट्रोल बोर्ड के मानकों के विपरीत संचालित की जा रही थी, जिनको जिलाधिकारी के निर्देशों पर तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है कुछ फैक्ट्री पूर्व में भी मेरे द्वारा सील की गई थी, जो मानक पूरे करते रहेंगे उन्हें संचालन के लिए खोल दिया जाएगा। इस मौके पर उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार, तहसीलदार विकास अवस्थी व कलालघाटी चौकी प्रभारी दिनेश कुमार सहित सिडकुल के कर्मचारी मौजूद रहे।