ओवर लोड ट्रको पर मेहरवान परिवहन विभाग

33 टन भार में पास वाहन 60 टन भार लेकर दौड़ रहे सड़को पर

कोटद्वार। सड़क सुरक्षा माह में पुलिस-परिवहन विभाग वाहन चालकों को सुरक्षित वाहन चलाने और ट्रैफिक नियमों का पालन कराने का पाठ पढ़ाते है….लेकिन ओवरलोड ट्रकों पर विभाग के अधिकारी मेहरबान हैं।

पौड़ी जनपद की सड़कों पर ओवरलोड ट्रक विभाग के नियमों को ताक पर रखकर चौकी-थानों के सामने से सड़कों पर दौड़ रहे हैं….जिम्मेदारों की नियमों को ताक पर रखने वालों से जान पहिचान होती है, जिस कारण यह इनकी तरफ देखते नहीं है।

शहर की सड़कों पर ओवरलोड वाहनों के संचालन पर परिवहन विभाग के अधिकारी की मेहरबानी दिख रही है।

33 टन में पास ट्रक 60 टन का भार का धर्म कांटा का बिल लेकर सड़को पर दौड़ रहे है लेकिन परिवहन विभाग को ओबर लोड ट्रक सड़को पर नही दिखाई देते..

शहर के सड़कों पर यातायात नियम का पालन कराने में जब संबंधित विभाग के अधिकारी इतनी सुस्ती बरत रहे हैं तो अन्य क्षेत्र की कल्पना की जा सकती है। ऐसे अधिकारियों की उदासीनता के कारण कोटद्वार दुगड्डा के बीच बने पुलो पर भी खतरा मंडरा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *