चौराहे पर लगी लाखो रुपये की ट्रैफिक सिंग्नल लाइट बनी शोपीस …..
कोटद्वार। कोटद्वार शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक माह पूर्व एसएसपी पौड़ी के प्रयासों से नजीबाबाद चौक पर ट्रैफिक सिंग्नल लाइट लगाई गई थी, उम्मीद थी कि शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा। लेकिन ट्रैफिक सिंगलन लाइट सुचारू नहीं हो पाई।
वर्तमान में हालत यह है कि चौक पर लगी ट्रैफिक सिंग्नल लाइट पूरी तरह चौक पर तैनात पीआरडी और ट्रैफिक कर्मियों के इसारे पर संचालित होती है, कर्मी जब चाहे सिंग्नल लाइट शुरू कर देते है, चाहे तो बंद कर देते हैं।

सूत्रों की माने तो आसपास स्थित अवैध पार्किंग संचालन व चौक के पास स्थित दुकानों को फायदा पहुंचाने के लिए इस लाइट को बंद रखा जाता है।
यातायात निरीक्षक शिव कुमार का कहना है कि जिस समय ट्रैफिक अधिक होता है उस समय ट्रैफिक सिंग्नल लाइट को शुरू कर दिया जाता है, ट्रैफिक कम होने पर सिंग्नल लाइट को बंद कर दिया जाता है, ट्रैफिक कर्मियों की कमी के कारण भी सिंग्नल लाइट को बंद रखा जाता है। ट्रैफिक लाइट चलने से सड़क पर चारों ओर वाहनो की लंबी-लंबी कतारें लग जाती है और जाम जैसी स्थिति पैदा हो जाती है।