भाबर क्षेत्र के लोगों को राहत देने के लिए मालन नदी पर जल्द होगा बैली ब्रिज का निर्माण
कोटद्वार। बीते 13 जुलाई को मालन नदी पर बना पुल भारी बारिश के चलते नदी में समा गया…. जिसका निरीक्षण करने के लिए शनिवार को जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स के अधिशासी अभियंता रमेश गणपति कोटद्वार पहुंचे और उन्होंने पुल की गहनता से निरीक्षण किया उन्होंने पुल की मरम्मत से लेकर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए वैली ब्रिज बानने का गहनता से निरीक्षण किया… ग्रेफ के अधिकारी ने कैमरे से हटकर बताया कि अगर जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स को वैली ब्रिज बनाने का काम मिलता है तो 1 सप्ताह के भीतर वैली ब्रिज को बनाकर तैयार कर दिया जाएगा और उसे यातायात के खोल दिया जाएगा…. लेकिन वैली ब्रिज के बाद भी पुल के 10 नंबर के पिलर पर खतरा मंडरा रहा है जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से लेकर अधिशासी अभियंता व जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स के अधिशासी अभियंता किसी प्रकार का रिस्क लेने को तैयार नहीं है…
वही कोटद्वार में क्षेत्र की नदियों में बने 10 से अधिक पुलों पर भी वर्तमान में खतरा मंडरा रहा है लेकिन एक के बाद एक पुल टूटने के बाद भी न तो विभाग नीद से जाग रहा और न ही सरकार….. आपको बता दें कि पूर्व में 2 सितंबर 2022 को सुबह सुखरौ नदी में बने पुल का एक पीलर धस गया था जिस कारण 3 महीने तक इस पुल पर यातायात पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था…
वहीं लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता पौड़ी पीएस बृजवाण ने बताया कि बीआरओ के एक्सपर्ट को भी यहां पर बुलाया गया है उनके द्वारा भी पुल गहनता से निरीक्षण किया गया है और हमारे द्वारा भी पुल के टूटे हिंसे का डिजाइन के साथ-साथ वैकल्पिक व्यवस्था के लिए दोनों ही व्यवस्थाओं पर कार्य किया जा रहा है….अभी लाइट वेट कर वैली ब्रिज बनाने पर विचार किया जा रहा है…..रविवार को पुल के डिजाइन के लिए डिज़ाइनर बाहर से आ रहे हैं उनके द्वारा डिजाइन फाइनल करने के बाद एस्टीमेट बनाया जाएगा…. रविवार को जो एक्सपट टीम आएगी उनको कोटद्वार क्षेत्र के सभी पुलों का निरीक्षण करवाया जाएगा और उनकी गाइडलाइन के मुताबिक ही पुलों का रखरखाव का कार्य आगे किया जाएगा…
आप को बता दे की विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण जो की अपने विधानसभा क्षेत्र में आई आपदा पर लगातार नजर बनाए रखीं है और लोगो को राहत पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है।
इसी संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ने महनिदेशक बीआरओ से विधानसभा कोटद्वार के क्षतिग्रस्त पुल के संबंध में वार्ता की और बीआरओ की मदत से बैली पुल निर्माण को लेकर वार्ता की।