कोटद्वार। कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग लैंसडाउन की अदनाला रेंज में टाइगर ने एक व्यक्ति पर किया हमला, टाइगर के हमले में व्यक्ति हुआ घायल। व्यक्ति को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय लाया जा रहा है।
कालागढ़ टाईगर रिजर्व वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य से मिली जानकारी के मुताबिक अदनाला रेंज की हल्दी गढ़ी के कक्ष संख्या 16 में डबरु गांव में नेपाली मूल का गणेश नाम का व्यक्ति गांव में दीवार बनाने का काम कर रहा था। बताया कि यह चंद्रपाल ठेकेदार के साथ सिविल स्वयं का काम कर रहा था, और लकड़ी बीनने के लिए जंगल गया था। तभी घात लगाए बैठे टाइगर ने उस पर हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।