रिखणीखाल ब्लॉक में बृद्ध व्यक्ति पर बाघ का हमला- मौत
अदखाया शव जंगल से बरामद
कोटद्वार। रिखणीखाल ब्लॉक के गाड़ियूं पुल के सीमावर्ती गांव ग्राम डल्ला में एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर दिया. बाघ व्यक्ति को घसीट कर जंगल में ले गया. ग्रामीणों ने बाग से व्यक्ति को छुड़ाने की काफी कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. ग्रामीण लगातार बाग का पीछा करते जंगल की ओर भाग रहे हैं. काफी देर बाद ग्रामीणों ने बृद्ध व्यक्ति के अदखाया शव बाघ की चुगल छुडाया.
ग्रामीणों की सूचना पर गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ दल बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए तो वही रिखणीखाल थाना पुलिस भी घटनास्थल के लिए निकल गई है। पड़ोसी गांव के प्रधान राजपाल सिंह ने बताया कि गाडियू पुल के समीप ग्राम डल्ला निवासी वीरू लाल उम्र 65 वर्ष लगभग मिस्त्री का काम करता है घर के पास से ही बाघ व्यक्ति को उठाकर जंगल की ओर ले गया. जैसे ही घटना का ग्रामीणों को पता चला तो ग्रामीण भी व्यक्ति को छुड़ाने के लिए बाघ के पीछे भागे लेकिन बाघ व्यक्ति को घसीट कर जंगल की ओर निकल गया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है कई दिनों से ग्रामीण क्षेत्र में बाघ के आतंक से निजात पाने के लिए विभाग से गुहार लगा रहे थे।
गढ़वाल डिवीजन के डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना के मुताबिक वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.