दुगड्डा चौकी में ड्रिंक एंड ड्राइव में तीन वाहन सीज
कोटद्वार। जिलाधिकारी के आदेशो के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी ने अपने अधिनिस्त अधिकारियों को ड्रिंक एंड ड्राइव मैं चालान करने के आदेश जारी किए।
वही पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के आदेश के अनुपालन में पूरे जनपद में शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम में दुगड्डा पुलिस चौकी द्वारा कल दिनांक 17 मई 2023 की रात्रि से अब तक 3 ट्रकों के चालकों द्वारा शराब का सेवन कर वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर वाहनों को सीज किया गया ।
जिसमें 1- वाहन संख्या यूके 09सीए- 0685 (ट्रक)-चालक वीरेंद्र सिंह कंडारी पुत्र कलम सिंह ग्राम ठेरी थाना व तहसील रुद्रप्रयाग 2- वाहन संख्या यूके 15 सीए 1123 (डंपर)- चालक सचिन रावत पुत्र भजन सिंह ग्राम टांडा तहसील कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल व 3- वाहन संख्या यूके 15सीए-0049 (डंपर) चालक कोमल पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी काशीरामपुर मल्ला कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल ।