कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग में हथियार सहित तीन शिकारी गिरफ्तार, हाई अलर्ट जारी

कोटद्वार। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग(केटीआर) में वन्यजीवों का शिकार करने आ रहे उत्तर प्रदेश के तीन शिकारियों को कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन विभाग की टीम ने पाखरौ के कक्ष संख्या 3 में 12 बोर की बंदूक , 17 जिंदा कारतूस, एक गंडासा, 4 चाकू , सर्च लाइट, तीन टॉर्च जो कि एडवांस व एक USC 6077 जीप के साथ गिरफ्तार किया। वन विभाग की टीम ने पकड़े गए शिकारियों के खिलाफ वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

इस घटना के बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। दीपावली का पर्व होने की वजह से इन दिनों शिकारी कॉर्बेट और कालागढ़ टाइगर रिजर्व में सेंधमारी करने की जुगत में लगे रहते हैं।

घेराबंदी के दौरान वन कर्मियों ने जीप सवार तीन आरोपी को दबोच लिया और पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सैयद जफर याब अली जैदी पुत्र स्वर्गीय अशरफ अली जैदी निवासी कशरे काजिम कोटला जिला मेरठ उत्तर प्रदेश, फहीम पुत्र उमर निवासी मोहल्ला नौमी बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश व इंतजार पुत्र अनवर निवासी मोहल्ला नौमी बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *