चैलूसैण। द्वारीखाल ब्लॉक के चैलूसैण में नैटल टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ, इस दौरान महिलाओं ने प्रशिक्षण में बढ़ चढ़कर भाग लिया, चैलूसैण में सुराडी मिलन केंद्र में कोठरी पर्वतीय विकास समिति ने 100 महिलाओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रशिक्षण में बढ़ चढ़कर भाग लिया, इस प्रशिक्षण से पहाड़ी क्षेत्रों में महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा, पहाड़ी क्षेत्रों में बिच्छू घास अधिक मात्रा में आसानी से उपलब्ध होती है बिच्छू घास से अब महिलाएं अपने घरों में नैटल टी बना सकेंगी, वही समिति द्वारा महिलाओं को बताया गया कि बिच्छू घास से 48 प्रकार की और भी हर्बल चाय बनाई जा सकती है, बताया कि हर्बल चाय स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होती है।