बाजार चौकी से 50 मीटर की दूरी पर चोरो ने तोड़े चार दुकानो के ताले
कोटद्वार। कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र में एक फिर चोरों का आतंक शुरू हुआ। देर रात को कोटद्वार की सबसे बड़ी मार्केट जिला परिषद के अंदर चोरों ने 4 दुकानों के शटर के ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। यह पूरी घटना बाजार चौकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर हुई। जहां पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
आप को बतादे की गुरुवार देर रात कोटद्वार में जिला परिषद मार्केट की कई दुकानों के शटर और ताले तोड़े गए। व्यापारियों के मुताबिक के अनुसार कल देर रात चार दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया। जिनमें से एक दुकान में गला तोड़ कर पैसे भी निकाल लिए गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई सूचना मिलते ही बाजार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। इस घटना को एक व्यक्ति द्वारा अंजाम दिया गया। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। कोटद्वार कोतवाली से 300 मीटर दूर और बाजार चौकी से 50 मीटर दूरी पर हुई चोरी की घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। वैसे तो कोटद्वार कोतवाली में तैनात मित्र पुलिस अपने कार्यो के प्रति काफी सक्रिय रहती है लेकिन चोर पुलिस ज्यादा सक्रिय क्षेत्र में अब दिखाई देने लगे हैं।