बढ़ते तापमान ने वन विभाग की बढ़ाई चिंता, गुमखाल, समखाल भदालिखाल क्षेत्र में वनाग्नि की घटना पर काबू

कोटद्वार। विगत तीन दिनों से तापमान में अत्यधिक वृद्धि ने वन विभाग की नींद उड़ा दी है… गुमखाल, हटनिया के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के लिए वन निगम द्वारा काटे गए पेड़ों के अत्यधिक पत्ते और बारीक टहनियां सड़क के किनारे ढेर के रूप में खट्टा हुए हैं,  जिस कारण राहगीरों द्वारा रात को जाने अनजाने में आग लगा दी जा रही है.

वहीं वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए भूमि वन संरक्षण मटियाली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी ने लैंसडौन और कोटद्वार उप जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर निवेदन किया कि क्षेत्र में ग्रामीण अपने बंजर खेतों में जानबूझकर और लापरवाही से आड़ा फुखांन कर रहे हैं जो की बंजर खेतों से आग वन क्षेत्र में पहुंच जा रही जिससे कि वन क्षेत्र में भारी नुकसान हो रहा है.

जयहरीखाल रेंज में भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडौन की टीम लगातार क्षेत्र में फायर श्रमिकों के साथ मोटर मार्ग से लगे क्षेत्र में  साफ सफाई कार्य कर रहे हैं जिसमें टीम लीडर रमेश गुंसाई, वन दरोगा शिव सिंह रावत, वन आरक्षी संदीप आर्य,  कुलदीप सिंह रावत, फायर श्रमिक भारत सिंह, राहुल, नरेश कुमार  के साथ-साथ वन पंचायत पाली के सरपंच महेंद्र सिंह गुंसाई ग्राम औडल के प्रधान दीपक सिंह ग्राम औडल के सरपंच विजेंद्र सिंह, स्थानीय फायर फाइटर एवं ग्रामीणों द्वारा 22 अप्रैल को देवीखाल से हटनिया तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर साफ सफाई का कार्य किया गया था.

24 अप्रैल को टीम को सूचना प्राप्त हुई कि गुमखाल, समखाल, भदालिखाल में वनाग्नि की घटना घटित हुई है. भूमि संरक्षण की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *