बाजार चौकी प्रभारी प्रधुमन नेगी की तत्परता ने बचाई 8 लोगों की जान
कोटद्वार। कोटद्वार कोतवाली के बाजार चौकी के समक्ष स्टेशन रोड पर एक जर्जर भवन सड़क पर भड़भड़ा कर गिर गया… जिस समय भवन का ऊपरी मंजिल सड़क पर गिरी उस समय उसके नीचे होटल में कई लोग खाना खाने बैठे थे। वहीं दूसरी ओर स्टेशन रोड होने के कारण सड़क पर भी आवागमन अधिक होता है। गनीमत रही कि जिस वक्त जर्जर भवन की ऊपरी मंजिल गिरी उस समय उसके नीचे कोई नहीं था सिर्फ सड़क पर एक बाइक और एक कार खड़ी थी…. जिसे भारी नुकसान पहुंचा।
बाजार चौकी प्रभारी प्रधुमन नेगी की तत्परता के कारण होटल में बैठे लोगों को बाहर निकाल दिया गया जिस कारण की आठ लोगों की जान बच गई… आपको बता दें कि कोटद्वार नगर क्षेत्र में ऐसे ही कई जर्जर भवन सड़क किनारे खड़े है जिन्हें प्रशासन नोटिस देकर आराम की नींद सो रहा है। राहत बचाव कार्य मे बाजार चौकी के हेड कॉस्टेबल चरण पंवार सहित कॉस्टेबल गौरब मौजूद रहे।