राज्य मार्ग 9 पर बना गड्ढा हादसों को दे रहा न्योता, विभाग नींद में
कोटद्वार। राज्य मार्ग संख्या 9 लक्ष्मणझूला-कांडाखाल-दुगड्डा-रथुवाढाब पर मटियाला और झटरी के बीच सड़क पर एक माह से अधिक समय से एक गड्ढा बना हुआ है लेकिन लोक निर्माण विभाग गहरी नींद में सोया है।
आपको बता दें कि सड़क के किनारे पर पड़े इस गड्ढे में दुपहिया वाहन से लेकर चौपहिया वाहन दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है क्योंकि मार्ग संकरा है और कभी भी कोई भी वाहन इस गड्ढे में घुस कर दुर्घटना ग्रस्त हो सकता है।
वाहन चालक संदीप, मनोज, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, आशीष नेगी ने बताया कि यह राज्य मार्ग काफी संकरा है और कभी भी ऐसी जगह पर अगर एक दूसरे वाहन को पास देना हो तो कोई भी वाहन इस गड्ढे में घुस सकता है और कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। लेकिन लोक निर्माण विभाग के द्वारा इस गड्ढे को नहीं भरा जा रहा है गड्ढे की चौड़ाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इन बातों से ऐसा प्रतीत होता है कि लोक निर्माण विभाग में किसी बड़ी अनहोनी की इंतजार में बैठा है।