कोटद्वार। बोलता पहाड़ न्यूज पोर्टल की खबर का हुवा असर, राजस्व विभाग ने मोटाढांक पट्टी के मालन नदी के तट पर कण्वाश्रम के समीप सरकारी भूमि पर हो रहे कब्जे में जांच में पाया कि कुछ लोगो ने सरकारी भूमि पर कब्जा किया है, जिस पर राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा अपनी रिपोर्ट में बताया गया कि 0.192 है0 सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया गया जिसका लोक परिसर(बेदखली) अधिनियम 1974 की धारा 4/5 में चालान किया गया है।

बता दें कि बोलता पहाड़ न्यूज़ पोर्टल के द्वारा 17 मार्च को मालन नदी के तट पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा प्रशासन बेखबर शीर्षक के नाम से खबर प्रकाशित की गई थी, जिस पर राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा संज्ञान लिया गया और पट्टी पटवारी को मौके पर भेज जांच करवाई गई, जिसमें पाया गया कि कुछ लोगों के द्वारा मालन नदी के तट कण्वाश्रम के समीप 0.192 है0 सरकारी भूमि पर कब्जा किया गया, राजस्व निरीक्षक के द्वारा कब्जा धारकों के खिलाफ लोक परिसर (बेदखली) अधिनियम 1974 की धारा 4/5 के तहत चालान किया गया, लेकिन सरकारी भूमि को कब्जे से मुक्त नहीं कराया गया।

अब देखने वाली बात तो यह होगी कि राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट पर राजस्व विभाग के उच्च अधिकारी ठोस कार्यवाही कर सरकारी भूमि को कब्जे मुक्त करवाते है या नहीं यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।