कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज की गुलरझाला बीट के जंगल बीते दिन से धधक रहे है, अप्रैल माह में गुलरझाला बीट में आग लगने की यह चौथी-पांचवी घटना है, आखिर कौन लगा रहा जंगलो में आग, क्यों नही वन विभाग आग लगाने वाले की तलाश कर रहा, यह सवाल आज भी जबाब तलाश रहा है।
बता दे कि लैंसडौन वन प्रभाग की गुलरझाला बीट के जंगलों में बुधबार को अचानक आग भड़क गयी, जब तक वन कर्मी मौके पर पहुचे तब तक आग बिकराल रूप धारण कर चुकी थी, कड़ी मकसत के बाद वन कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग बिकराल रूप धारण करती रही, देर रात भर गुलरझाला बीट के जंगल धधकते रहे, सवाल यहाँ खड़े होते है कि अप्रैल माह गुलरझाला बीट में यह आग लगने की यह चौथी पांचवी घटना है, लेकिन वन कर्मी फिर भी क्यों लापरवाह बने है, क्यों नही उस सक्श की खोजबीन की जा रही जो पहाड़ी पर चढ़ कर जंगल में आग लगा रहा, आखिर जंगल के बीच कैसे आग लग रही?