लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में सोते रहे वन कर्मी जागते रहे खनन कारी
कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में बहने वाली प्रमुख नदियों में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। भले ही प्रभाग में नवनियुक डीएफओ सहित कोटद्वार रेंज में नवनियुक्त रेंजर ने बड़े-बड़े वायदे जनता से किए थे कि अवैध खनन पर लगाम लगाई जाएगी। लेकिन दोनों ही अधिकारियों के वायदे हवा हवाई साबित होते नजर आ रहे हैं। रेंज की प्रमुख नदियां को खोह, सुखरौ और मालन नदी में देर रात को अवैध खनन जोर-शोर से चल रहा है विभाग में तैनात कर्मचारी चैन की नींद सो रहे हैं।
आप को बतादे को लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में नवनियुक्त रेंजर अधिकारी ने जब कोटद्वार रेंज का पदभार संभाला था, उनकी चर्चा सुनकर लोगों ने राहत की सांस ली थी कि वह बड़े दबंग किस्म के रेंज अधिकारी हैं। तब रेंज अधिकारी ने कहा था कि रेंज की नदियों में कही भी अवैध खनन नहीं होने दिया जायेगा। रेंजर अधिकारी पूर्व से ही अपनी कार्यशैली से पहचाने जाते हैं। वह दबंग किस्म के रेंज अधिकारी हैं वह किसी से डरते और दबते नहीं है। चाहे वह राजनीति हो या फिर दबंगों/खनन करियो से।
वह अपने कार्यों के प्रति बहुत सजक है। एक बार उनके कोटद्वार आने पर स्थानीय लोगों के मन में यह बात आई थी कि वाकई अजय ध्यानी काफी दबंग किस्म के रेंजर है और अब अवैध खनन से स्थानीय जनता को राहत मिलेगी। लेकिन उनके कोटद्वार आने के बाद उनकी कार्यशैली से स्थानीय लोगों को निराशा ही मिली।