तीन दिनों से धधक रहे कोटद्वार रेंज के जंगल… नही बुझा सका वन विभाग आग..
कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग के अंतर्गत कोटद्वार रेंज की गुलरझाला बीट में पिछले 3 दिनों से जंगल धूं-धूं जल रहे … वनाग्नि की चपेट कई हेक्टियर वन भूमि जल कर खाक हो गई… कोटद्वार रेंज में लागी आग से वन विभाग के तमाम दावे फेल होते नजर आ रहे है…..
वन संरक्षक शिवालिक वृत्त राजीव धीमान के कोटद्वार आने की खबर सुनते ही लैंसडौन वन प्रभाग में हड़कंप मच गया…. कोटद्वार रेंज के रेंजर मय स्टाफ और दुगड्डा रेंज से 9 से 10 कर्मचारीयों को लेकर आग पर काबू पाने के लिए जंगल में कोशिश कर रहे है…
सूत्रों के मुताबिक जिस क्षेत्र में आग लगी है वह क्षेत्र आबादी वाले क्षेत्र से कोसों दूर है और जिस समय रिजर्व फॉरेस्ट के अंदर आग लगी अगर उस समय वन कर्मी चाहते तो आग पर काबू पाया जा सकता था लेकिन लापरवाही का नतीजा रहा और कई हेक्टियर वन भूमि वनाग्नि की चपेट में आकर राख हो गई….
वन विभाग के बड़े-बड़े अधिकारी देहरादून मुख्यालय में बैठकर हर वर्ष फायर सीजन से पहले वनाग्नि की रोक थाम के तमाम दावे करते है लेकिन दावों के बाद भी फायर सीजन में हर वर्ष लाखों-करोड़ों की बेशकीमती वन संपदा आग की भेंट चढ़ रही है। पिछले कुछ दिनों से जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ी हैं। जिससे वातावरण में अजीब सी धुंध छाई हुई है। तापमान में अचानक से बढ़ोतरी हो गई है। वहीं, जंगलों की आग से वन्य जीव- जंतुओं में खतरा मंडराने लगा है