सुप्रीम कोर्ट की सेंट्रल इम्पावर्ड कमेटी (सीईसी) ने कालागढ़ टाइगर की पाखरो रेंज में हुए अवैध पातन और अवैध निर्माण कार्यों की जांच
कोटद्वार। सुप्रीम कोर्ट की सेंट्रल इम्पावर्ड कमेटी (सीईसी) ने मंगलवार को कालागढ़ टाइगर की पाखरो रेंज में निर्माणाधीन टाइगर सफारी समेत मोरघटटी सहित पाखरो रेंज में हुए अवैध पातन और अवैध निर्माण कार्यों की गहनता से जांच की। इस मौके पर कमेटी ने टाइगर सफारी के लिए हासिल की गई स्वीकृति से संबंधित पत्रावलीयों की गहनता से जांच की।
आपको बता दें कि लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण सहीत कालागढ़ वन प्रभाग के तहत पाखरो में निर्माणधीन टाइगर सफारी मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में वकील गौरव कुमार बंसल की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस संबंध में पीवी जयकृष्णन की अध्यक्षता में एक सेंट्रल इम्पावर्ड कमेटी का गठन किया गया।
कमेटी ने उन तमाम जगहों पर जाकर निरीक्षण किया जहां अवैध रूप से पेड़ काटे जाने और अवैध निर्माण की शिकायत थी। सबसे पहले कमेटी ने सोमवार को निर्माणाधीन लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का निरीक्षण किया उसके बाद मंगलवार को कालागढ़ टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में निरीक्षण किया।