कोतवाली में तैनान पुलिस कर्मी पर लगे आरोप जांच में पाए गए झूठे
कोटद्वार। विगत दिनों में कोतवाली में तैनात एक पुलिस कर्मी पर एक महिला ने पुलिसकर्मी की स्वयं की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप लगाए थे। जिस पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया था। वहीं पूरे मामले पर जांच शुरू कर दी थी।
वही जांच के दौरान नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नही हुई। पुलिस के द्वारा नाबालिक बच्ची के मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान में भी दर्ज करवाये गए। तब भी दुष्कर्म की कोई बात सामने नही आई।
विवेचक ने भी आईपीसी की धारा 161 के तहत पुलिसकर्मी की बच्ची का बयान दर्ज किए लेकिन उसमें भी इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई।
वहीं सीओ गणेश लाल कोहली ने बताया कि पुलिस कर्मी पर लगे दुष्कर्म के आरोप में विवेचक के द्वारा पीड़ित बच्ची के 161 के बयान दर्ज किए गए , जिसमें दुष्कर्म की कोई बात सामने आई। वही पीड़ित बच्ची के 164 के बयान मजिस्टेड के सामने दर्ज करवाये गए उस दौरान भी दुष्कर्म की कोई बात सामने नही आई। मेडिकल रिपोर्ट में भी दुष्कर्म की पुष्टि नही हुई। पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि अबब विवेचक के द्वारा मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाई जायेगा।