कोटद्वार। थाना कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सुरजीत सिह पुत्र स्व0 शेर सिंह निवासी झूलाबस्ती गाड़ीघाट थाना कोटद्वार , करनैल सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी झूलाबस्ती गाडीघाट थाना कोटद्वार उ0प्र0 (उत्तराखण्ड) गुण्डा नियन्त्रण अधि0 1970 की धारा 3 के तहत मा0 न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट जनपद पौडी गढवाल के आदेशानुसार 06 माह हेतु जिला बदर किया गया ।
नाम पता अभियुक्तगण
1- सुरजीत सिह पुत्र स्व0 शेर सिंह निवासी झूलाबस्ती गाड़ीघाट थाना कोटद्वार
2- करनैल सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी झूलाबस्ती गाडीघाट थाना कोटद्वार
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 सुनील पंवार
2- कानि0 276 नापु0 कुलदीप सिंह
3- कानि0 240 नापु0 चरण सिह
4- पीआरडी नवीन
5- पीआरडी सुखजिन्दर