लंबू छोटू के आगे तहसील प्रशासन नतमस्तक
कोटद्वार। कोटद्वार में इन दोनों पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से बिना रवने के खनन के वाहन धड़ल्ले से कोटद्वार चैक पोस्ट के समीप दिल्ली फार्म होते हुए कोटद्वार पहुंच रहे है…. इन वाहनों के पास खनन से भरी सामग्री के किसी भी प्रकार के कागजात मौजूद नहीं रहते हैं बीती 23 नवंबर 2023 का लगभग 11 बजे की है जब तहसील प्रशासन का एक वाहन कौड़िया चैक पोस्ट से दिल्ली फार्म की ओर जा रहा था तभी उन्हें रास्ते में कुछ खनन से भारे वाहन दिखे…… लेकिन तहसील प्रशासन के वहान में बैठे अधिकारी/कर्मचारियों ने खनन से भरे वाहनों को पकड़ने की कोशिश नहीं की…. बल्कि खनन स्वामियों के साथ सड़क पर खड़े दिखाई दिए। ……
खनन कारोबारी लंबू छोटू सहित अन्य के समक्ष तहसील प्रशासन भी नतमस्तक दिख रहा है… अब मामला यहीं नहीं रुकता इससे आगे पुलिस चैक पोस्ट, ए आरटीओ, वन विभाग सहित वाणिज्य कर का दफ्तर भी वहां पर मौजूद है जहां पर जीएसटी के बिलों का जांच की जाती है साथ ही सचल दल भी वहां मौजूद रहता हैं….लेकिन किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को खनन से भरे वाहन जिनके पास कोई कागजात नहीं रहते और ना ही वाहन में भरे खनन सामग्री का बिल यानी इनवॉइस रहता है लेकिन कोई भी इन वाहनों की जांच करने की जहमत नहीं समझता ….. 23 नवंबर की रात को तो कुछ अलग ही दिखाई दिया तहसील प्रशासन के वाहन के साथ खनन स्वामी लंबू छोटू खड़े दिखाई दिए…. अब आप इन बातों से अंदाजा लगा सकते हैं कि खनन कारियों की प्रशासन के साथ संबंध कितने गहरे हैं इन तस्वीरों से आप अंदाजा लगा सकते हैं….