कोटद्वार रेंज में अवैध खनन का खेल अधिकारी मौन
कोटद्वार। कोटद्वार रेंज में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से अवैध खनन का खेल जोर शोर से चल रहा है कहने को तो लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में अवैध खनन पर लगाम लगी हुई है। लेकिन चांदी की आड़ में सोने का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है।
जी हां हम यह इसलिए कह रहे हैं कि लालढांग चिल्लरखाल चेकपोस्ट से बगैर रवने के खनन से भरे वाहन निकल रहे है तो वही हाल ही में खुले हुए कौड़िया के समीप कोटद्वार रेंज के वन उपज चेकपोस्ट से भी पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से बिना कागजातों के खनन से भरे वाहनों कोटद्वार में प्रवेश कर रहे है।
वही कोटद्वार की सड़कों पर सुबह शाम धड़ल्ले से खनन से भरे वाहन सरपट दौड़ रहे हैं जबकि किसी भी वाहन के पास खनन से संबंधित कागजात नहीं है और ना ही उनके पास कोई जवाब है कि वह वाहनों में भरी हुई खनन सामग्री कहां से ला रहे हैं , उसके बावजूद भी कोटद्वार रेंज में बैठे अधिकारी कर्मचारी अवैध खनन पर लगाम की बात कर रहे हैं।
अब यहां पर यह बात समझ नहीं आ रही है कि कोटद्वार रेंज के अधिकारियों के मुताबिक खनन बंद होने के बावजूद भी सड़कों पर खनन से भरे वाहन कैसे दौड़ रहे हैं यह बड़ा सवाल है।