कोटद्वार। कलालघाटी चौकी क्षेत्र में एक 14 वर्षीय स्कूली छात्र स्कूल की छुटी के बाद घर के लिए निकला था लेकिन वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा, परिजनो ने स्कूल से छात्र की सूचना मांगी तो स्कूल से पता चला कि छात्र 1:00 बजे स्कूल से घर के लिए निकल गया था, परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते सूचना पुलिस को दी।
कलालघाटी चौकी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्कूली छात्र की खोजबीन शुरू की, कलालघाटी चौकी प्रभारी व उनकी टीम की तत्परता के कारण छात्र सिद्धबली चैक पोस्ट के समीप सकुशल मिल गया, पुलिस ने छात्र को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया।
वही कलालघाटी चौकी प्रभारी कमलेश शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक भुवदेवपुर सिगडड़ी निवासी 14 वर्षीय स्कूली छात्र एमकेवीएन स्कूल में पढ़ता था स्कूल की अध्यापिका के डाटने पर नाराज होकर घर जाने के बजाय कोटद्वार की ओर निकल गया जिसे सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।